ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
विधानसभा में वेतन-भत्तों से जुड़े नियमों में मिली गड़बड़ी, विधायक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को तीन गुना अधिक वेतन, भत्ता व सुविधाएं मिल रही |

भोपाल : 06/07/2024 :( नुजहत सुल्तान ) एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप ने गुरुवार को विधानसभा में वेतन, भत्ता न लेने और ट्रेजरी में जमा करने की घोषणा की तो उन विधायकों के तमाम भत्तों और मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल खड़े हो गए जो आज भी पुराने मापदंडों के आधार पर चली आ रही हैं | विधानसभा में वेतन भत्तों से जुड़े नियमों की जांच की गई तो पता चला कि अभी भी विधायक को 10 हज़ार रु. हर माह टेलीफोन भत्ता मिलता है | फोन हो या न हो जबकि आज के समय में 500, 1 हज़ार रु. में अनलिमिटेड सुविधाएं मिलने के बाद भी विधायकों के लिए फोन का अलग ही टैरिफ चल रहा है | वहीं लेखन सामग्री या डाक भत्ता के तौर पर भी 10 हज़ार और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 15 हज़ार रु. प्रति माह मिल रहे हैं | निर्वाचन क्षेत्र में जो 35 हज़ार रु. महीना है वह भी वेतन से 5 हज़ार रु. अधिक है | इसके अलावा भी ढेर सारी सुविधाएं और लोन में सबसिडी प्रदान की जा रही है | ऐसे में सरकार अब उन्हें हाईटैक बनाने व ई-ऑफिस के लिए पांच लाख रु. देने जा रही है | यानी साढ़े 11 करोड़ रु. खर्च करने की तैयारी है |  कुल मिलाकर विधायकों के साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्षों व नेता प्रतिपक्ष को वेतन से तीन गुना तक भत्ते व सुविधाएं मिल रही हैं | मंत्री कश्यप ने कहा कि इस राशि का उपयोग प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में होना चाहिए यह स्वविवेक का निर्णय है, जो सक्षम है | उन्हें भी उदाहरण पेश करना चाहिए व्यापार धंधा छोड़कर राजनीति में सेवा करने के लिए ही तो आए हैं | पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा के सीनियर विधायक जयंत मलैया ने कहा कि कश्यप ने प्रशंसनीय काम किया है | कई संपन्न तो होते हैं, लेकिन वेतन भत्ते छोड़ते नहीं लेकिन हर एक की परिस्थिति अलग होती है | जो वेतन भत्ते छोड़ना चाहते हैं छोड़ें, पर यह आवश्यक नहीं होना चाहिए |

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com