भोपाल : 18/07/2024 : बुधवार को शहर भर में मोहर्रम पर परंपरागत मातमी जुलूस निकाला गया, यह जुलूस हक, इंसाफ और इंसानियत के पैरोकार हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत की याद में शहर के अलग-अलग हिस्सों से निकाले गए सभी जुलूस पीरगेट सोमवारा पहुंचे | यहाँ बंदों ने शहीदाने कर्बला और इमाम हुसैन को याद करते हुए मातम किया | मातम में उन्होने अपने बदन पर लोहे की जंजीरें भी बरसाई और हुसैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए | यहाँ से एक बड़ा जुलूस कर्बला (वीआईपी रोड) के लिए रवाना हुआ | जुलूस की खासियत ये रही कि इसमें मजहबी अलम और परचम तो थे ही सबसे आगे एक युवक देश भक्ति का संदेश देते हुए हाथ में तिरंगा फहराते हुए चल रहा था | फातेहा भी पढ़ा गया और अमनो-अमान के लिए दुआ भी की गई | इस दौरान इमाम हुसैन की शहादत की सदाएं गूंज रही थीं, बंदों ने गम का इजहार करने काले कपड़े पहने थे | लोग ताज़ियों पर हार और रेवड़ियां चढ़ा रहे थे | ईरानी डेरे के जत्थे में बड़ी तादात में महिलाएं भी शामिल थीं | जुलूस में हाजी निसार और किन्नर सुरैया की अगुवाई में लाए गए ऊंचे ताज़ियों के साथ ही प्रजापति व सैनी समाज के ताजिए भी शामिल रहे | जुलूस दोपहर तीन बजे कर्बला पहुंचा इसके बाद शीरीन नदी और छोटे तालाब में ताज़ियों को ठंडा किया गया |
|