ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
आईसीएमआर से मिले डेढ़ करोड़ रु. से भोपाल एम्स में प्रदेश की सबसे बड़ी इमरजेंसी यूनिट और 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी |

भोपाल : 18/07/2024 : अधिकतर जिला अस्पतालों में इमरजेंसी यूनिट में सुविधाएं न होने के मामले सामने आते हैं | ऐसे में गंभीर रूप से घायल या अन्य गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज देने के बजाय एम्स व नजदीकी मेडिकल कॉलेजों में भेज दिया जाता है | कई बार समय पर इलाज न मिलने से मरीजों की हालत और बिगड़ जाती है | इस स्थिति को देखते हुए एम्स भोपाल आईसीएमआर के साथ मिलकर प्रदेश के जिला अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाओं को सुधारने की कवायद कर रहा है | इसी के तहत भोपाल एम्स के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर ) से डेढ़ करोड़ रु. का फंड मिल गया है | अब यहाँ प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रामा और इमरजेंसी यूनिट बनाई जाएगी जिसमें 220 बेड की सुविधा होगी | अब तक यहाँ 150 बेड की इमरजेंसी यूनिट संचालित होती थी | इसके साथ ही एम्स में अब डायलिसिस की सुविधा भी 24 घंटे मिलेगी इससे पहले तक यह सुविधा सिर्फ आठ घंटे ही मिलती थी | अब यहाँ चार नई डायलिसिस मशीनें आ गई हैं, अब यहाँ 12 मशीनें उपलब्ध हैं | कैथलैब का संचालन भी 24 घंटे होगा | इससे किडनी व हार्ट पेशेंट को सातों दिन बेहतर इलाज मिल सकेगा | इसके अलावा पीपीपी मोड पर जल्द ही एक एमआरआई मशीन भी लाएंगे जिससे मरीजों को एमआरआई के लिए लंबी लाइनों में लगने से निजात मिल सकेगी | इसके अलावा एम्स में 500 बेड का अपेक्स ट्रामा सेंटर भी बनाया जाएगा |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com