ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
20 दिन से आर्किटेक्ट के बंद पड़े कंसोल से अटकीं बिल्डिंग परमिशन, निगम को हुआ एक करोड़ से अधिक का नुकसान |

भोपाल : 18/07/2024 : राजधानी के 37 आर्किटेक्ट जिनको खुद नगर-निगम ने अधिकृत किया है, टीएंडसीपी की ओर से लगाई गई आपत्ति के चलते 28 जून से इन सभी आर्किटेक्ट के कंसोल 20 दिन से बंद पड़े हैं | इनका ऑथराइजेशन टीएंडसीपी डाइरेक्टर कार्यालय से किया जाना है जबकि इनका ऑथराइजेशन नगर-निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से किया गया था, लेकिन बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से इसमें लापरवाही बरती जा रही है | यही कारण है कि अब तक आर्किटेक्ट के आवेदन टीएंडसीपी कार्यालय नहीं भेजे गए | जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि 20 दिन से जारी प्रक्रिया के बाद भी आर्किटेक्ट के आवेदन अब तक बिल्डिंग परमिशन शाखा के आवक-जावक में ही पड़े हैं | जब आर्किटेक्ट ने इस संबंध में वहां के स्टाफ से पूछा तो उनको जवाब मिला कि अभी कुछ आर्किटेक्ट की ओर से पूरे दस्तावेज़ नहीं दिए गए हैं | ऐसे में सवाल ये है कि जब तक सभी की तरफ से आवेदन नहीं आएंगे तब तक क्या यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जाएगी ? आर्किटेक्ट का कहना है कि अगर यही रफ्तार रही तो उनके कंसोल शुरू होने में महीनों लग जाएंगे | इस दौरान लोगों को बिल्डिंग परमिशन के लिए परेशान होना पड़ेगा | क्योंकि एक दिन में 40 से अधिक फाइलें बिल्डिंग परमिशन के लिए पहुँचती हैं | ऐसे में अब तक 800 से भी अधिक लोगों की फाइलें अटक गई हैं | जिन फाइलों पर बिल्डिंग परमिशन जारी होती है, उससे निगम को रोज़ करीब पांच लाख रु. की आय होती है | अब 20 दिनों से कंसोल बंद होने के कारण नगर-निगम को करीब एक करोड़ रु. से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ है | कंसोल शुरू होने में करीब एक हफ्ता और लग सकता है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com