ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
एटीएस द्वारा फिटनेस टेस्ट में छोटी छोटी कमियां आने पर वाहनों को अनफ़िट की श्रेणी में डाला जा रहा |

भोपाल : 20/07/2024 : वाहनों की फिटनेस के आरटीओ में रोजाना करीब 200 मामले निपटते थे क्योंकि इनमें छोटी छोटी कमियों को नज़रअंदाज़ कर वाहनों को फिटनेस करार दे दिया जाता था, लेकिन अब 15 जुलाई से वाहनों के फिटनेस की व्यवस्था निजी हाथों में दे दी गई है | वाहनों की फिटनेस ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) द्वारा की जा रही है | यह प्रक्रिया शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 11 वाहनों की ही फिटनेस हुई है | इसका कारण है चालकों की ओर से स्लाट बुक न होना, यहाँ जितने वाहन पहुँच रहे हैं वह तय मापदंड पर खरे नहीं उतर रहे हैं | और इन वाहनों को अनफ़िट की श्रेणी में डालकर बाहर किया जा रहा है | अब तक अनफ़िट किए गए 6 वाहनों में सर्वाधिक रिफ़्लेक्टिव टेप नहीं लगा होने के कारण अनफ़िट हुए हैं | इतना ही नहीं 4 वाहन स्लाट बुक होने के बाद भी पहुंचे ही नहीं | अनफ़िट किए गए वाहनों के चालकों से बात की गई तो उन्होने बताया कि लाइट से लेकर ब्रेक, टायर, इंडिकेटर हॉर्न सहित सभी कुछ दुरुस्त था | सिर्फ रिफ़्लेक्टिव टेप नहीं लगा था इसलिए फिटनेस जारी नहीं किया गया | जबकि हमने तो 7-7 सालों में कभी गाड़ी पर रिफ़्लेक्टिव टेप नहीं लगाया फिर भी फिटनेस जारी हो जाता था | अब रिफ़्लेक्टिव टेप लगवाकर दोबारा जाना पड़ेगा इसके लिए फिर से स्लाट बुक करना होगा, जिसमें 200 रु. का खर्चा भी आएगा | अब एटीएस से जिन वाहनों को फिटनेस जारी होंगे सही मायनों में वही वाहन फिट हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com