भोपाल : 20/07/2024 :( नुजहत सुल्तान ) शहर में तीन जगहों पर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है जो मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) द्वारा हवा की सेहत का पल पल का रिकॉर्ड दिखाता है | इसी के डेटा को सार्वजनिक रूप से दिखाने के लिए 5 अलग-अलग स्थानों पर बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं लेकिन इनमें बीते कुछ दिनों से अलग-अलग तरह की गड़बड़ियां देखी जा रही हैं | 1.20 करोड़ रु. के इस पूरे सिस्टम में मंत्रालय के सामने वाला डिस्प्ले बोर्ड तो पूरी तरह बंद पड़ा है | हालांकि पीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम नियमित तौर पर सभी डिस्प्ले बोर्ड और कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम करती है | किसी भी स्थान पर डिस्प्ले बोर्ड या अन्य कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है | जबकि मंत्रालय के सामने लगे डिस्प्ले बोर्ड पर एक साल पहले तक मंडीदीप का 9 महीने पुराना डेटा दिखाया जा रहा था | भोपाल से जुड़ी जानकारी भी पुरानी ही दिखाई जाती रही है | हालांकि पीसीबी के अधिकारियों का दावा है कि डिस्प्ले बोर्ड में सभी गड़बड़ियां दुरुस्त की जा चुकी हैं | वर्तमान में सभी डिस्प्ले बोर्ड चालू हैं | इस संबंध में पीसीबी सर्विलांस सेंटर के प्रमुख डॉ. राजेन्द्र चतुर्वेदी का कहना है कि मंत्रालय के सामने लगे डिस्प्ले बोर्ड सहित अन्य स्थानों पर टीम द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, अगर कोई गड़बड़ी आ रही है तो हम चैक करवाकर उसे दुरुस्त कराया जाएगा |
|