ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
अमरगढ़ फॉल में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच सदस्य नदी में पानी बढ़ने से वहीं फंसे, 4 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ ने रेसक्यू कर पांचों को बचाया |

भोपाल : 22/07/2024 :( नुजहत सुल्तान ) बारिश का लुत्फ उठाने के लिए इस समय लोग वॉटर फॉल की तरफ रुख कर रहे हैं घूमने के शोकीन डेमों झरनों में जाकर लापरवाही बरतने के कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं कई लोगों की तो डूबने से मौत भी हो चुकी है | अमरगढ़ का झरना भोपाल से करीब 65 किमी दूर है, यह क्षेत्र प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग यहाँ पहुँच रहे हैं | जबकि इस फॉल तक पहुँचने के लिए शाहगंज से करीब 6 किमी अंदर तक पैदल जाना पड़ता है | बारिश के दिनों में डेढ़ फीट ऊंचाई से गिरता झरना लोगों को खूब लुभाता है, लेकिन ज़रा सी लापरवाही से पिछले कुछ सालों में डूबने से कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं | इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार रविवार को अमरगढ़ वॉटर फॉल पिकनिक मनाने गए थे | सीहोर में तेज़ बारिश के कारण शाम को नदी में पानी बढ़ गया और परिवार के पांचों सदस्य वहीं फंस गए | सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (एसडीईआरएफ) के 20 सदस्यों सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और करीब 4 घंटे तक परिवार को बचाने की जद्दोजहद में लगी रही | एक तरफ ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर दूसरी तरफ पेड़ से रस्सी बांधी और रस्सी के सहारे पांचों सदस्यों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया | इनमें परिवार के मुखिया बैरागढ़ हायर सेकंडरी स्कूल के लेक्चरर 60 वर्षीय अशोक माहेश्वरी, उनकी पत्नी 58 वर्षीय निशा, 32 वर्षीय शुभम, उनकी पत्नी 30 वर्षीय सुरुचि और सुरुचि का 28 वर्षीय भाई शामिल है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com