ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
कबाड़ से जुगाड़ कर 23 साल पुराने वायरलेस सेट से ही भोपाल पुलिस चला रही काम, बार-बार जाम हो रहे सिग्नल पुलिस की गोपनीय संवाद में बन रहे बाधा |

भोपाल : 22/07/2024 : भोपाल पुलिस का गोपनीय संवाद 23 साल पुराने वायरलेस सेट पर चरमरा गया है, जिससे पुलिस अफसरों के दिशा निर्देश मातहतों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं |  रेतघाट चौराहे के पास शैडो एरिया बनने के कारण वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान भोपाल पुलिस को रिपीटर लगाकर काम चलाना पड़ रहा है | कई बार टीआई, एसआई और सिपाही आपस में वार्तालाप के दौरान हैलो हैलो ही करते रहते हैं पर एक दूसरे तक उनकी आवाज़ ठीक तरह से नहीं पहुँच पाती है | ऐसे में यदि कोई बड़ा लॉं एंड ऑर्डर हो तो भी इन सेट्स का सिग्नल जाम हो जाता है | बार-बार खराब हो रहे पुराने सेट्स को सुधरवाने की कवायद के बीच एक बार फिर नए डिजिटल ट्रंकिंग सिस्टम का टेंडर एक ही कंपनी के आने से अटक गया है | पुलिस का अधिकतर गोपनीय संवाद वायरलेस सेट पर ही करने का प्रावधान है | प्रदेशभर के वायरलेस सेट के लिए रेडियो टॉवर भदभदा रेडियो मुख्यालय पर लगाया गया है | दरअसल वायरलेस सेट को लगभग 10 साल तक उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इन सेट्स को 23 सालों से उपयोग में लिया जा रहा है | कई सेट तो ऐसे हैं जिन्हें जुगाड़ से चलाया जा रहा है, यानी सेट में लगी बैटरी के कनेक्ट पॉइंट पर रांगा सोल्ड करके भी उन्हें उपयोग किया जा रहा है | इनकी बैटरी आधे घंटे में ही लो हो जाती है ये सेट्स मोटोरोला कंपनी के हैं, अब तक कोई तकनीकी खामी आने पर पुलिस कंपनी के एक्सपर्ट टेक्निशियन की मदद ले लेती थी, लेकिन अब इनकी लाइफ खत्म होने का हवाला देकर कंपनी ने भी इन्हें सुधारने के लिए साफ मना कर दिया है | इसलिए पुलिस वायरलेस शाखा के टेक्नीशियन ही बाहर से पार्ट्स खरीदकर इन्हें सुधारकर काम चला रहे हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com