ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
नाले के स्थान पर पक्का स्लैब डालकर किया जा रहा निर्माण कार्य शिकायत के बाद भी जारी, ऐसे में जिम्मेदारों की मिलीभगत की आशंका |

भोपाल : 22/07/2024 : कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में सड़क किनारे नाला निर्माण किया जा रहा है, लेकिन मंदिर के सामने वाले हिस्से में नाला डायवर्ट कर सड़क क्रॉस कराकर दूसरी ओर कर दिया गया | यहां नाले की जगह पर आरसीसी का स्लैब डालकर पक्का निर्माण किया जा रहा है | आसपास के दुकानदार और रहवासियों ने इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अलावा नगर-निगम, पुलिस थाने में भी की है | रहवासियों का कहना है कि कुछ लोगों के दबाव में यहां नाले को मोड़ दिया गया है, इसके लिए सड़क के नीचे दो फीट के पाइप डाले गए हैं | आशंका है कि चूनाभट्टी चौराहा, नेहरू नगर की ओर से आने वाली सड़क और आसपास के क्षेत्र का बरसाती पानी आएगा तो नाली नाकाफी साबित होगी | रहवासियों की शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य रोका नहीं गया ऐसे में जिम्मेदारों की मिलीभगत की आशंका है | रहवासियों का कहना है कि जिस हिस्से में पक्का स्लैब डालकर पिलर खड़े किए जा रहे हैं, उसके ठीक नीचे पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन है भविष्य में कभी इसमें लीकेज हुआ तो पक्का निर्माण होने के कारण सुधार कार्य करना भी मुश्किल हो जाएगा | जिला प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना करने के बाद पाया कि निर्माण गलत तरीके से हो रहा है अधिकारियों ने कार्यवाही कर निर्माण तोड़े जाने की बात कही है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com