ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
शहर के सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को निर्धारित दिनों के अलावा इमरजेंसी की स्थिति में नहीं मिल रही सोनोग्राफी की सुविधा |

भोपाल : 22/07/2024 : प्रदेशभर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक द्वारा जिले के सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए जाने के बाद भी उन्हें तय दिनों के अलावा इमरजेंसी में भी सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही | जिले के काटजू अस्पताल को छोड़कर किसी भी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की तुरंत सोनोग्राफी नहीं की जाती उन्हें एक तारीख या दिन बताकर उस दिन आने का बोलकर चलता कर दिया जाता है ऐसे में अगर गर्भवती महिला के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?  जिले के प्रमुख अस्पतालों से लेकर संजीवनी क्लीनिक तक में पड़ताल करने पर पता चला कि जिन अस्पतालों में सोनोग्राफी के लिए मशीनें और स्टाफ उपलब्ध है वहाँ भी गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी तो छोड़िए ओपीडी के समय भी सुविधा नहीं मिल रही है | बैरसिया सिविल अस्पताल में मशीन व स्टाफ होने के बावजूद भी महीने में सिर्फ 2 बार 9 और 25 तारीख को ही सोनोग्राफी की सुविधा दी जाती है | इनके किसी निजी सेंटर से भी कोई टाइअप नहीं है | 25 संजीवनी क्लीनिक की पड़ताल के बाद सामने आया कि यहां तो सोनोग्राफी के लिए न तो मशीन है और न ही स्टाफ बावजूद इसके किसी भी संजीवनी क्लीनिक का निजी सोनोग्राफी सेंटर से टाइअप नहीं है | हालांकि सीएमएचओ का दावा है कि अधिकांश सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निर्देश मिलने के पहले से ही नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com