ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
बिजली के पोल शिफ्टिंग में अफसरों की लापरवाही आवाजाही करने वालों के लिए बनी हादसों का सबब |

भोपाल : 22/07/2024 : जेके रोड पर एक ओर सीमेंट कांक्रीट का निर्माण कार्य हो चुका है वहीं दूसरी तरफ का काम अभी चल रहा है | जिस तरफ का निर्माण पूरा हो चुका है वहाँ से ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ गया है | वहीं बिजली के पोल भी शिफ्ट किए जा रहे हैं वो भी बिना किसी सुरक्षा इंतेजाम के अफसरों की लापरवाही के चलते पोल शिफ्टिंग के लिए सड़क पर खड़ी हाइड्रोलिक मशीन की मदद से काम तो किया जा रहा है लेकिन उसके आसपास न तो बैरिकेड्स लगाए गए है और न ही ट्रैफिक रोका जा रहा है | ऐसे में चलते ट्रैफिक के बीच पोल शिफ्टिंग के दौरान हादसे की आशंका लगातार बढ़ रही है | जबकि सड़क निर्माण और बिजली के पोल शिफ्ट करने के दौरान ठेकेदार को नियमों का पालन करना चाहिए अफसरों को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है | अफसरों की इस लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी की बिजली शाखा के इंजीनियर का कहना है कि यदि मौके पर ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो वे उसे इसके लिए निर्देशित करेंगे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com