ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
कूलर से बच्चे को करंट लगने से हुई मौत का जिम्मेदार परिजनों ने बिजली कंपनी के अफसरों को ठहराया |

भोपाल : 23/07/2024 : कपिला नगर में रहने वाले वाहीद खान ऑटो चालक हैं, उनकी दो बेटियां और सऊद दो बहनों में ईकलौता भाई था, रविवार को 8 वर्षीय सऊद खान ने दोपहर 3 बजे कपड़े बदलने के लिए कमरे में रखे लोहे के दीवान पर चढ़ने के दौरान पास में रखे कूलर का सहारा लिया जैसे ही उसने कूलर को छुआ तो उसे इतना जोरदार करंट का झटका लगा कि वह किसी को पुकार भी नहीं पाया | परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | सऊद के बड़े पापा इशहाक खान ने बताया कि इलाके में वोल्टेज की समस्या कई दिनों से है, दो दिन पहले भी इसकी शिकायत बिजली कंपनी में की थी | अगर लाइन में समय रहते सुधार हो गया होता तो साऊद जिंदा होता | दूसरी तरफ मोहल्ले वालों ने भी बिजली कंपनी के अफसरों की लापरवाही बताते हुए कहा कि कई घरों में कम ज़्यादा वोल्टेज होने से बल्ब, पंखे, फ्रिज, कूलर और अन्य बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं | बीते दो दिनों से इलाक़े में करंट की समस्या होने पर भी बिजली कंपनी को अवगत कराया था, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com