ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
सीएम मोहन यादव ने छह महीने में दूसरी बार हमीदिया अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची और मरीजों से फीडबैक लिया |

भोपाल : 23/07/2024 : सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार की शाम हमीदिया अस्पताल पहुंचे वे करीब घंटे भर तक अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे इस दौरान सीएम ने कहा कि हमीदिया प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है अभी बारिश का मौसम है इसलिए मरीजों की संख्या बढ़ेगी मरीजों को कोई कठिनाई न हो हमारी सरकार इस मामले में गंभीरता से काम कर रही है | सरकार जो राशि मरीजों के इलाज के लिए दे रही है उसका सही ढंग से उपयोग हो भी रहा है या नहीं इसका भी जायजा लिया | सीएम ने न सिर्फ अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों से भी बात करके फीडबैक लिया | सीएम बनने के बाद छह महीने में यह दूसरी बार है जब सीएम हमीदिया का जायजा लेने पहुंचे | उन्होने गायनिक इमरजेंसी विभाग में पहुंचकर मरीजों के परिजनों से इलाज और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा | पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती बच्चों को देखा और उनसे बात की, इसके बाद लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्थाएं भी देखी | इसके साथ ही उन्होने केरवा डेम स्थित मदर बुल फार्म का जायजा भी लिया | उन्होने गायों को हरी घास खिलाई, सीएम ने कहा कि बारिश के मौसम में कोई भी गोवंश सड़कों पर न रहे इसके लिए सरकार गोवंश को गोशालाओं में रखने का पूरा प्रयास कर रही है | सीएम का कहना है कि समय समय पर निरीक्षण करने से जनता का विश्वास बढ़ता है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com