ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
नीट परीक्षा में छात्रों ने दो अलग अलग पेपर हल किए, लेकिन एनटीए द्वारा एक पेपर की आंसर की जारी न करने से दोबारा परीक्षा कराए जाने पर होगी सुनवाई |

भोपाल : 23/07/2024 : नीट परीक्षा देने वालों का भविष्य खतरे में पड़ सकता क्योंकि इस मामले पर विचार चल रहा है कि नीट की परीक्षा दोबारा कराई जाए या नहीं ? इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दिनभर सुनवाई हुई | केंद्र से तीखे सवाल जवाब किए जाने पर परीक्षा आयोजित होने के दौरान हुई गड़बड़ियों के कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो एनटीए ने नहीं बताए | पहली बार ये पता चला कि छात्रों ने दो अलग अलग पेपर हल किए एक पेपर एसबीआई तो दूसरा केनरा बैंक की कस्टडी में था | देश के 8 सेंटर पर आपातकालीन स्थिति के लिए रखे गए कैनरा बैंक वाले पेपर गलती से बांट दिए गए 3 हज़ार से अधिक छात्रों ने ये पेपर हल भी कर लिया | सीजेआई ने सवाल किया कि छात्रों ने कैनरा बैंक का पेपर हल किया है तो एनटीए ने उस पेपर की आंसर - की क्यों जारी नहीं की ? जब एसबीआई को पेपर देने थे तो झज्जर के केंद्र इंचार्ज कैनरा बैंक से पेपर कैसे ले आए ? सीजेआई ने कहा कि यह मानना होगा कि समस्याएं तो हुई हैं | दूसरे राज्यों के सेंटर चुनने पर सीजेआई ने कहा प्रोफेशनल परीक्षाओं में छात्र ऐसे सेंटर चुनते हैं, जहां उन्हें लगता है कि मार्किंग में नरमी है | मैं नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि मेरे बोलते ही ये खबर राष्ट्रीय खबर बन जाएगी | वकील नरेंद्र हुड्डा ने निजी स्कूलों को केंद्र बनाने पर सवाल उठाया | उन्होने कहा कि कोचिंग सेंटरों और निजी स्कूलों के बीच मिलीभगत हो सकती है | नरेंद्र हुड्डा ने कहा कि री-नीट का आदेश दिया जाए उन्होने कई तर्क दिए | सीबीआई ने माना है कि पेपर लीक हुआ इसे व्हाट्सएप पर भेजा यह करीब 100 लोगों तक पहुँच भी गया राजस्थान से सॉल्वर बुलाए ऐसे में संभव नहीं कि लीक पटना तक सीमित हो | यह काम गिरोह का है, जो कई पेपर लीक करा चुका है यह चपरासी द्वारा लीक का मामला नहीं है | उन्होने कहा कि ये सिस्टेमैटिक फेल्योर हैं, बेलगावी के छात्र परीक्षा देने बिहार कैसे पहुंचे ? स्टूडेंट्स के एड्रेस का वेरिफिकेशन नहीं हुआ ? सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी नहीं की गई ? एनटीए का तरीका इतना लाचार है कि भरोसा नहीं कर सकते | ओआरएम शीट वापसी की स्पष्ट एसओपी नहीं, पेपर 26 अप्रैल से 3 मई  तक निजी हाथों में रहा यानी लीक का खतरा था |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com