ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
बिजली कंपनी की लापरवाही से अव्यवस्थित ट्रांसफार्मर के नीचे बिखरे खुले तारों से बारिश के दौरान करंट और शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ा |

भोपाल : 23/07/2024 : करोंद क्षेत्र के वार्ड नंबर 75 और 79 में बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आई है | यहाँ दोनों वार्डों में अव्यवस्थित ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं इनके आसपास बड़ी संख्या में तार बिखरे पड़े हैं जो बारिश के दौरान करंट और शॉर्ट सर्किट का खतरा पैदा कर सकते हैं | दूसरी तरफ आए दिन मवेशी करंट की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं | वार्ड नंबर 75 स्थित रतन कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर के आसपास बड़ी संख्या में तार खुले पड़े हैं जबकि इस मार्ग से सबसे अधिक स्कूली छात्र छात्राएं एवं लोगों का आना जाना लगा रहता है | ऐसे में बारिश के दौरान डीपी के खुले तारों से करंट फैलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है | कुछ दिन पहले ही ट्रांसफार्मर के आसपास करंट फैलने से एक मवेशी की मौत हो चुकी है | गनीमत ये रही कि उस समय यहाँ से लोगों का आना जाना नहीं हो रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था | ऐसा ही हाल वार्ड नंबर 79 में शांति नगर एवं पूजा नगर में भी है, जहां बड़ी संख्या में अव्यवस्थित ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं | जिस पर लगे तार चारों तरफ बिखरे पड़े हैं, बारिश के मौसम में तारों के जोड़ पर पानी गिरते ही ट्रांसफार्मर एवं उसके आसपास करंट फेल जाता है | जो जनहानि का कारण बन सकता है | रहवासियों ने कई बार इस मामले की शिकायत बिजली कंपनी में की है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com