ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ : हेड कांस्टेबल की पत्नी व बेटी की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार |                मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार |                मुरैना : कोतवाल डेम में नहाने गए 11वीं के दो छात्रों की डूबने से मौत |                रतलाम : 3 दिन से युवती का पीछा कर रहा आरक्षक घर पहुंचा, भाई ने देखा तो भाग निकला आरक्षक निलंबित |                भिंड : भंडारे में बची बासी आलू सब्जी खाने से महिला की मौत, 82 लोग बीमार |                ग्वालियर : कार ने मारी सिपाही को टक्कर बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा |                बैतूल : चार आरोपियों ने राहगीरों पर चलाए चाकू, 6 घायल एक गंभीर |                गुजरात : टैंक की सफाई करने उतरे भिंड शिवपुरी के दो युवकों की मौत |                  
बजट पर चर्चा में किसी ने कहा 11 लाख करोड़ से अधिक का बजट दिखाता है कि सरकार का विजन प्रगति की तरफ है, कुछ बोले मिडिल क्लास को सिर्फ रेवड़ी ही मिली |

भोपाल : 24/07/2024 : सीआईआई द्वारा आयोजित बजट पर चर्चा कार्यक्रम में शहर के सभी उद्दोगपतियों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की | सीआईआई के वरिष्ठ सदस्य रेजी वर्गीस ने बजट का रूरल डेवलपमेंट पर खास फोकस बताया | उन्होने इसको इसलिए भी खास बताया कि देश की 60 फीसदी जनसंख्या गांवों में रहती है व्यापारियों की क्रेडिट गारंटी के लिए 100 करोड़ का प्रावधान भी अहम है | वहीं सेक्रेटरी अमित जैन ने कहा कि मुद्रा लोन में बीएन गारंटी लोन की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख कर दी है, पर देखना होगा कि बैंक इस योजना का कितना साथ देती है | बीएसएस के अतुल दुबे ने कहा कि 11 लाख करोड़ से अधिक का बजट दिखाता है कि सरकार का विजन प्रगति की ओर है पर ये भी दिखा कि मिडिल क्लास तो खाली हाथ ही रहा न | केंद्रीय बजट में सरकार की विकासशील भारत के सपने को साकार करने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाया गया है | यह समावेशी बाजार समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करता है | बजट में हर वर्ग की उन्नति के लिए सार्थक प्रयास का संकल्प दिखा, यह बजट भारत के ग्रोथ के लक्ष्य को समर्पित है | आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए सरकार ने सड़क, रेल, हवाई मार्ग के विस्तार किए हैं, जो औद्दोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं | बजट में समाज के युवा और नौकरीपेशा वर्ग के हितों का ख्याल रखते हुए प्रोग्रेसिव भारत की दिशा दिखाई और युवाओं को हर साल 8 लाख नौकरियों का प्रावधान रखा गया | बजट में छोटी छोटी छूट देकर उन्होने वाहवाही लूटने का प्रयास किया, नई नौकरी योजनाएं जिनका लक्ष्य भारत के 4 करोड़ से अधिक युवाओं को लाभान्वित करना है | 2 लाख करोड़ का केंद्रीय परिव्यय, देश में बेरोजगारी की समस्या को गंभीरता से लेने का संकेत देते हैं | भाजपा ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को समर्पित बजट है | वहीं कांग्रेस ने इस बजट को छलावा बताते हुए कहा कि इस बजट से सभी वर्गों को लाभ नहीं मिल पाएगा, जो घोषणाएं की गई हैं वो कोरी झूठी हैं | भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप देगा | वहीं आलोक शर्मा ने कहा कि बजट में युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर दिए गए हैं | पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये दृष्टिहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है | रोजगार और आय में छूट वाली घोषणाएं आँख में धूल झोंकने का प्रयास हैं | बेरोजगारी का लेवल आसमान छू गया पक्की नौकरियों की कोई बात नहीं हुई | जीतू पटवारी ने कहा कि पहले एक झूठ और अब डबल झूठ का बजट लाया गया है, इस बजट में जनता के साथ छलावा हुआ है स्मार्ट सिटी, किसानों को दाम की गारंटी और निर्भया फंड का जिक्र कहीं से कहीं तक नहीं है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com