ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
बारिश का असर लोगों की सेहत पर आँखों में इंफेक्शन, फंगल, पेट दर्द, के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा |

भोपाल : 26/07/2024 : बारिश का मौसम आते ही लोगों में कई तरह के इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है बारिश में भीगने से पानी आंखों में जाता है जिससे आँखों में इंफेक्शन पैदा हो रहा है | इतना ही नहीं बारिश के बाद धूप निकलने से जो कीचड़ सूख जाती है वह वाहन चालकों की आँखों में उड़कर भी इंफेक्शन पैदा कर रही है | आँखों में खुजली, जलन के जेपी अस्पताल और हमीदिया की ओपीडी में रोजाना 100 से अधिक मरीज पहुँच रहे हैं | वहीं मरीजों को पेट दर्द, उल्टी दस्त, स्किन इंफेक्शन की समस्या भी पेश आ रही है | ऐसे में अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है | पिछले हफ्ते के मुक़ाबले इस हफ्ते ओपीडी में 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है | खास बात ये है कि इन मरीजों को ठीक होने में 7 दिन का समय लग रहा है | जो मरीज इन बीमारियों में शुरुआत में ही इलाज करवा रहे हैं वह दो से तीन दिन में ही ठीक हो रहे हैं | लक्षणों को नजरंदाज करने वाले लोगों को ठीक होने में एक हफ्ते से अधिक का समय लग जाता है | लगातार बारिश के कारण आंखों में इंफेक्शन की समस्या बढ़ी है | लोगों को चाहिए कि बारिश का गंदा पानी आँखों में न जाने दें, दोपहिया वाहन चलाते समय बारिश के छींटों से बचने की कोशिश करें |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com