ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
बारिश ने खोली अफसरों की पोल गड्ढों भरी सड़कों पर चलना बना चुनौती, नगर-निगम, पीडब्ल्यूडी गड्ढे भरने में नाकाम साबित |

भोपाल : 27/07/2024 :( नुजहत सुल्तान ) भोपाल सहित कई जिलों में दो दिन की लगातार बारिश ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों की नाकामी जाहिर कर दी है | लगातार बारिश के चलते शहर की सड़कों का हाल ऐसा हो गया है कि इन पर चलना चुनौतीपूर्ण बन गया है | शहर की आधे से ज़्यादा सड़कें गड्ढों में बदल गई हैं जिन पर वाहन चलाना मतलब अपनी जान जोखिम में डालने जैसा है | नगर-निगम और पीडब्ल्यूडी इन गड्ढों को भरने में असफल हो रहे हैं | अब तक की बारिश ने सड़कों का हाल बुरा कर दिया जबकि लोग दुआएं कर रहे हैं अच्छी बारिश की ताकी शहरवासी भदभदा डेम खुलने पर उसका लुत्फ उठा सके, किसानों को भी अच्छी बारिश से फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद है जिन शहरों में लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते हैं उनकी भी यही दुआ है कि और ज़्यादा बारिश हो | लेकिन जब ऊपर वाला मेहरबान हुआ तो अफसरों की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी बन गई | शहर की सड़कों की परतें ऐसे उधड़ रही हैं, मानों वह ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत को उजागर करके ही छोड़ेंगी | गणेश मंदिर के पास की सड़क पर बहुत बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया है, पानी से गड्ढों का पता भी नहीं चलता जिससे हादसों का डर बना हुआ है | चूनाभट्टी से बाबा नगर की तरफ जाने वाली सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो गई है | शाहपुरा तालाब से बिट्टन मार्केट जाने वाली सड़क पर गड्ढों के साथ ही गिट्टी भी पसरी हुई है | चूंकि, यहाँ सड़क पर मोड़ भी है ऐसे में दोपहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं | रविशंकर नगर मार्केट चौराहे पर चारों तरफ गड्ढे हैं, यहाँ सड़क नजर ही नहीं आती जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | अफसरों से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि भोपाल में लगातार बारिश के कारण जिन सड़कों पर गड्ढे हुए हैं उनको भरने के लिए टीम बनाई गई है, लेकिन बारिश के कारण पैचवर्क नहीं किया जा सकता अभी फिलहाल गड्ढों को जितना संभव है उतना भरा जा रहा है | बारिश थमने पर इन गड्ढों पर व्यवस्थित ढंग से पैचवर्क कराया जाएगा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com