ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर : केबीसी में जीत चुकी एसआई ने डिप्रेशन में 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान |                भोपाल : 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को हॉक फोर्स ने किया गिरफ्तार |                बाड़ी : बेल की पीठ में कुल्हाड़ी मारने वाला युवक गिरफ्तार |                मुरैना : मनाली से लौट रहे मुरैना ग्वालियर के युवकों की कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत |                  
आरटीओ में हड़ताल के चलते छोटे एजेंटों ने किए चोरी छिपे काम चालू |

भोपाल : 27/07/2024 : आरटीओ में दो हफ्ते पहले शुरू हुई अधिकृत कियोस्क संचालक और एजेंट की हड़ताल अब तक खत्म नहीं हुई है | जिसके चलते कई छोटे एजेंटों ने चोरी छिपे काम शुरू कर दिया है | अब आरटीओ में रोजाना 600-700 फाइलें पहुँच रही हैं | हड़ताल से पहले एक दिन में पहुँचने वाली फाइलों की संख्या 1 हज़ार के आसपास होती थी | हालांकि, जो फाइलें पहुँच रही हैं उनमें आधी से ज़्यादा वो हैं जिनके आवेदन बिना किसी एजेंट और कियोस्क संचालक की मदद के आए हैं | कुछ एजेंटों ने बताया कि वे सालों से यह काम कर रहे हैं, इसी से घर चलता है | उनका कहना है कि हमारा अनुमान था कि हड़ताल एक दो दिन चलेगी लेकिन एक पखवाड़े बाद भी खत्म नहीं हुई है, इसलिए अपने स्तर पर काम शुरू कर दिया है | एसोसिएशन का विरोध नहीं करना है, इसलिए सामने नहीं आ रहे हैं | इधर हड़ताल में शामिल कियोस्क संचालक और एजेंटों ने सोशल मीडिया पर जो ग्रुप बनाया है उसके मैसेज आरटीओ के अधिकारी कर्मचारियों के पास भी पहुँच रहे हैं | इस मामले में जगदीश त्यागी का कहना है कि हड़ताल जारी है एजेंट कोई काम नहीं कर रहे हैं | कुछ लोग जिनके काम एजेंटों के पास थे, वे अपनी फाइलें खुद लेकर जा रहे हैं | ऐसे में मैसेज लीक हुए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com