ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
शहर में वायरल इन्फेक्शन की तेज़ रफ्तार के चलते सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा |

भोपाल : 31/07/2024 : शहर में बारिश के मौसम के साथ ही कई तरह की बीमारियां भी साथ आ जाती हैं, सर्दी, खांसी, बुखार जैसी छोटी छोटी परेशानी कभी कभी बड़ी बीमारी में तब्दील हो जाती है | शुरुआत में ही अगर इनका सही ढंग से इलाज कर लिया जाए तो ये बीमारियां बढ़ने से रुक सकती हैं | शहर में इस समय वायरल इन्फेक्शन तेज़ी से फेल रहा है, राजधानी के सरकारी अस्पतालों में पहुँचने वाले वायरल इन्फेक्शन वाले मरीजों में से 10-20 प्रतिशत मरीज तो मुंह से स्वाद और नाक से सुगंध गायब होने की शिकायत लेकर पहुँच रहे हैं | दरअसल, ऐसे लक्षण कोविड में पाए जाते हैं, इसलिए लोगों की चिंता अधिक बढ़ गई है | गौरतलब है कि कोई भी वायरस सबसे पहले नाक और मुंह के ज़रिए ही शरीर में प्रवेश करता है, जो सीधे ओरोफेरिस पर असर डालता है | इसके चलते वायरस की चपेट में आने के तत्काल बाद नाक और जीभ असंवेदनशील हो जाते हैं | इसलिए लोगो के मुंह से स्वाद और नाक से सुगंध गायब हो जाती है | इस समस्या को एंटीबायोटिक के ज़रिए ठीक किया जा सकता है | सामान्य सर्दी खांसी और बुखार के साथ लोग अधिक थकान महसूस होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुँच रहे हैं | बच्चों को सर्दी खांसी और बुखार के साथ डायरिया हो रहा है, साथ ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पीलिया जैसी बीमारियों का खतरा भी अधिक बढ़ा है | प्रदूषित हवा सांस के साथ शरीर में पहुँचकर लोगों को सर्दी-जुकाम का शिकार बनाती है | इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करना, कोविड गइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता है, ताकि परिवार में दूसरे लोग आपके संक्रमण में आकर इस परेशानी का शिकार न हों |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com