ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : हेडफोन लगाकर पटरी पर बैठे बीबीए छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत                खजुराहो : दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत मां बच गई |                इंदौर : सीबीआई अफसर बनकर बुजुर्ग को गिरफ्तारी का डर बताकर 40 लाख रु. ठगे |                नागदा : वीआरएस स्वीकृत होने से पहले ही लाइनमैन 4 हज़ार रु. रिश्वत लेते पकड़ाया |                ग्वालियर : दिवाली के चलते घर की साफ-सफाई कर रहे व्यक्ति को सांप ने काटा, मौत |                भिंड : प्यार में पागल ब्राज़ील की 51 साल की महिला 30 साल के युवक से शादी रचाने भिंड आई |                शिवपुरी : टायर फटने से पलटे ट्रक में भड़की आग में ड्राइवर, क्लीनर जिंदा जले |                हरदा : शराबी बेटे ने 90 साल की मां को जलाया, गंभीर |                  
अफसरों की लापरवाही के चलते एक महीने से बंद पड़ीं स्ट्रीट लाइटें सड़कें अंधेरे में डूबी, बारिश के कारण सड़कों के गड्ढे नहीं दिखते जो बन रहे हादसों का सबब |

भोपाल : 05/08/2024 :  शहर में 7 हज़ार से ज़्यादा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें लोगों के लिए समस्या बनती जा रही हैं | शहर की सड़कें अँधेरों में डूबी हुई हैं, यहां  बारिश से होने वाले बड़े बड़े गड्ढे लोगों के लिए हादसों का सबब बने हुए हैं | सड़कों के गड्ढे अंधेरे में नहीं दिखने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं | लेकिन लापरवाह अफसर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है | नर्मदापुरम में स्ट्रीट लाइट के अभाव में बस ने बाइक को टक्कर मार दी थी जिसमें बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई थी,  बावजूद इसके यहां की लाइट नहीं सुधारी गई | शहर में स्ट्रीट लाइटें खराब होने की लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं, अभी भदभदा के पास करीब 8 दिन लाइट बंद रही बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शहर की मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनी के अंदर समस्या और बढ़ जाती है | मवेशी सड़क पर ही आ जाते हैं, हर दिन इनसे 40 से अधिक एक्सीडेंट होते हैं | कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक शैतान चौराह से सिक्सलेन से मिलने वाली रोड, प्रगति पेट्रोल पंप से लेकर गणेश मंदिर तक, सुभाष नगर रोड, रायसेन रोड पर कहीं कहीं, करियर कॉलेज से लेकर आईआईटी तिराहा तक अयोध्या नगर सहित कई बड़े इलाकों में स्ट्रीट लाइट नहीं है | हैरत की बात तो यह है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी कोई स्ट्रीट लाइट ठीक करने नहीं पहुँच रहा | इतना ही नहीं संबंधित विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले पीड़ित से बात किए बिना बंद की जा रही हैं | ऐसा तब है जब भोपाल कलेक्टर कौश्लेंद्र सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले पीड़ित से सप्ताह में एक बार खुद फोन पर बात करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com