भोपाल : 05/08/2024 : शहर में 7 हज़ार से ज़्यादा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें लोगों के लिए समस्या बनती जा रही हैं | शहर की सड़कें अँधेरों में डूबी हुई हैं, यहां बारिश से होने वाले बड़े बड़े गड्ढे लोगों के लिए हादसों का सबब बने हुए हैं | सड़कों के गड्ढे अंधेरे में नहीं दिखने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं | लेकिन लापरवाह अफसर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है | नर्मदापुरम में स्ट्रीट लाइट के अभाव में बस ने बाइक को टक्कर मार दी थी जिसमें बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई थी, बावजूद इसके यहां की लाइट नहीं सुधारी गई | शहर में स्ट्रीट लाइटें खराब होने की लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं, अभी भदभदा के पास करीब 8 दिन लाइट बंद रही बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शहर की मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनी के अंदर समस्या और बढ़ जाती है | मवेशी सड़क पर ही आ जाते हैं, हर दिन इनसे 40 से अधिक एक्सीडेंट होते हैं | कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक शैतान चौराह से सिक्सलेन से मिलने वाली रोड, प्रगति पेट्रोल पंप से लेकर गणेश मंदिर तक, सुभाष नगर रोड, रायसेन रोड पर कहीं कहीं, करियर कॉलेज से लेकर आईआईटी तिराहा तक अयोध्या नगर सहित कई बड़े इलाकों में स्ट्रीट लाइट नहीं है | हैरत की बात तो यह है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी कोई स्ट्रीट लाइट ठीक करने नहीं पहुँच रहा | इतना ही नहीं संबंधित विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले पीड़ित से बात किए बिना बंद की जा रही हैं | ऐसा तब है जब भोपाल कलेक्टर कौश्लेंद्र सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले पीड़ित से सप्ताह में एक बार खुद फोन पर बात करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है |
|