भोपाल : 09/08/2024 : सेंट्रल जीएसटी अब तंबाकू उत्पादों के अवैध परिवहन पर अधिक ध्यान दे रही है, कई तंबाकू उत्पादों पर टैक्स सेस आदि लगाकर 150% से 200% तक कीमत हो जाती है | इसी से बचने के लिए कंपनियां बिना बिल या ई-इनवॉइस के तंबाकू उत्पाद रेलवे से भेजती हैं | इसी को रोकने की कवायद के बीच सेंट्रल जीएसटी ने निगरानी बढ़ा दी है | जीएसटी अधिकारियों को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि भोपाल स्टेशन पर गुटखे का अवैध स्टॉक रखा हुआ है, विभाग ने पहले इस पर निगरानी रखी फिर पार्सल से जुड़े एक लेबर कांट्रेक्टर से पूछताछ की तो पता चला कि हमीदिया रोड के एक व्यापारी का इस मामले से संबंध है | अधिकारियों ने संबंधित ठिकाने पर गुरुवार को जाकर जांच की तो सिग्नेचर ब्रांड के 20 बोरी गुटखे जब्त हुए हैं | इनकी कीमत लगभग 11.50 लाख रु. है | ये माल दिल्ली से कानपुर के रास्ते होकर भोपाल स्टेशन तक पहुंचा था | जांच अभी पूरी नहीं हुई है, इस संबंध में एक स्थानीय व्यापारी से भी पूछताछ चल रही है | कुछ हफ्ते पहले भी यहाँ से अवैध गुटखे का स्टॉक पकड़ाया था उस स्टॉक के मालिक का पता लगा लिया गया है संबंधित व्यक्ति से 200% पेनाल्टी वसूल की गई है |
|