ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
भोपाल रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ रु. खर्च कर री-डेवलपमेंट किए गए, लेकिन 6 नंबर प्लेटफार्म पर अब तक नहीं बनाया रैंप, लिफ्ट भी खराब, 40 हज़ार यात्री परेशान |

भोपाल : 10/08/2024 : भोपाल रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ समय में बिल्डिंग सहित कई तरह के री-डेवलपमेंट किए गए हैं, इन कार्यों पर लगभग 25 करोड़ रु. खर्च किए जा चुके हैं | बावजूद इसके स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 की तरफ एंट्री के लिए अब तक रैंप नहीं बनाया गया है | इस एंट्री पर यात्रियों के आवागमन के लिए दोनों तरफ सीढ़ियां हैं, वहीं, इन सीढ़ियों पर जो लिफ्ट लगी है वो भी अक्सर खराब रहती है | यहाँ से रोजाना 40 हज़ार के आसपास यात्री गुजरते हैं, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी होती है | दरअसल बुजुर्ग लिफ्ट ऑपरेट करना नहीं जानते, ऐसी ही स्थिति दिव्यांग व महिलाओं की भी रहती है | अपडाउनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल का कहना है कि जिस स्थान पर दोनों तरफ सीढ़ियां हैं, उनमे से एक तरफ रैंप बनाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है | छह नंबर पर जो लिफ्ट लगी है यदि वो बराबर चलती रहे तब भी यात्रियों को समस्या होती है क्योंकि, जब लिफ्ट ऊपर से नीचे आती है तो वह प्लेटफार्म पर खुलती है ऐसे में उन यात्रियों को दिक्कत होती है जो सामान लेकर लिफ्ट में चढ़े थे उन्हें बाहर जाने के लिए प्लेटफार्म से घूमकर जाना पड़ता है | इस समस्या के समाधान के लिए जब सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया से बात की गई तो उन्होने कहा कि संबंधित विभाग से बात करके अगले डेवलपमेंट के दौरान रैंप की व्यवस्था करवाई जाएगी | हाल ही में इस एंट्री पर एस्केलेटर शुरू किए गए हैं, उनका उपयोग भी यात्री कर सकते हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com