ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
ज्वेलरी शॉप में हुई लूट और चोरी की दोनों वारदातों के आरोपी गिरफ्तार, लूट कराने वाला भारतीय सेना का जवान |

भोपाल : 19/08/2024 :( नुजहत सुल्तान) 13 अगस्त की रात बाग सेवनिया में कृष्णा आर्केड मार्केट में एक ज्वेलरी शॉप में कुछ नकाबपोश बादमाशों ने घुसकर संचालक पर कट्टा अड़ाकर 50 लाख रु. की लूट की थी | लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी | जिसमें दो आरोपी हेलमेट पहने दुकान में घुसते हुए नजर आए बदमाश 50 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए थे | लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने 400 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लिया है | घटना का मास्टर माइंड मोहित सिंह बघेल भारतीय सेना में अग्निवीर है | वह राजपूत रेजीमेंट पठानकोट फतेहगढ़ में ट्रेनिंग कर रहा है, वह अभी अवकाश लेकर भोपाल आया था | आरोपियों ने अपने महंगे शोक पूरे करने और घर का कर्जा उतारने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था | पुलिस ने लूट कने वाले और लूट का माल अपने पास रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | मास्टर माइंड अग्निवीर मोहित बघेल उसके साथी आकाश राय, उसका बड़ा भाई विकास रॉय, आकाश की छोटी बहन मोनिका रॉय, उसका पति अमित रॉय, आरोपी आकाश की 46 वर्षीय मां गायत्री रॉय को लूट का माल अपने पास रखने और मोहित का दोस्त अभय मिश्रा जिसने आरोपियों को वारदात में उपयोग की गई पिस्टल दी थी उन्हें गिरफ्तार किया गया है | पूछताछ में आरोपियों ने घटना से पहले कई दिनों तक ज्वेलरी शॉप की रैकी करना कबूला, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवर बरामद किए हैं | इधर दूसरी चोरी की वारदात अयोध्या नगर में विकास जैन की ज्वेलरी शॉप में हुई थी, बदमाश डेढ़ किलो चांदी और सोने के जेवर चोरी करके ले गए थे | आरोपियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपियों का सुराग लगा | पुलिस ने स्कार्पियो ड्राइवर गोदरमऊ गांधी नगर में रहने वाले हफीज खान, उसका साथी मुरारी गौहरगंज निवासी जमील उर्फ जलील खान और गुना गैंग के सदस्य नानीपुरा, गुना निवासी रनवीर शिकारी को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख रु. कीमत के जेवर बरामद किए हैं वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियो भी जब्त कर ली है, बाकी साथियों की तलाश जारी है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी संभव है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com