ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
स्क्रैप सेंटर पर वाहनों को स्क्रैप करने का अफसरों का दावा झूठा साबित, सेंटर पर लटका ताला लावारिस हालत में मिला सेंटर |

भोपाल : 22/08/2024 : 11 महीने पहले बिलखिरिया इलाक़े में इंपीरियल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खोला गया स्क्रैप सेंटर पूरी तरह से लावारिस हो गया है सेंटर पर हर वक़्त ताला लटका रहता है न कोई कर्मचारी अंदर होता है और न ही बाहर न स्क्रैप होने वाली गाड़ियां नजर आती हैं | जबकि यह भोपाल का पहला स्क्रैप सेंटर है जो 15 साल से अधिक पुराने सरकारी और निजी वाहनों के निष्पादन के लिए खोला गया था | इस सेंटर पर शुरुआती 10 दिनों में 58 सरकारी और निजी वाहनों को स्क्रैप किया गया था, 11 महीनों में यहां सिर्फ 117 वाहन ही स्क्रैप हुए हैं | अफसरों का दावा था कि यहां आने वाले वाहनों को 24 मिनट में कबाड़ में तब्दील कर दिया जाएगा | लेकिन यहां की हकीकत सरकारी दावों से उलट है | वाहनों की स्क्रैपिंग तो छोड़िए सेंटर पर एक कर्मचारी तक नजर नहीं आता | एंट्री गेट पर ताला लटका रहता है | अंदर की तरफ झांकने पर स्क्रैपिंग जैसा कोई काम नजर नहीं आता है | कोई व्यक्ति यदि स्क्रैपिंग के लिए पहुँच भी जाए तो उसे स्क्रैपिंग के संबंध में जानकारी देने वाला कोई नहीं मिलता है | यहीं गेट पर एक नंबर लिखा हुआ है लेकिन कॉल करने पर कोई फोन नहीं उठाता | इस सेंटर पर किसी तरह का कोई बोड नहीं लगे होने के कारण लोग सेंटर तक पहुँचने के लिए परेशान होते हैं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होने भी यही बताया कि यहां तो हमेशा ताला ही लगा रहता है और वाहन भी आते हुए कभी नजर नहीं आते | इस संबंध में जब सेंटर के मैनेजर दिनेश कुमार प्रजापति से बात की तो उनका कहना था कि बीते दिनों रक्षाबंधन के कारण कुछ कर्मचारी छुट्टी पर थे, इसलिए सेंटर के गेट पर ताला लगा था | उनका कहना था कि सेंटर की अव्यवस्थाओं को वे जल्द दुरुस्त करवाएंगे | उनसे जब स्क्रैप हो चुके वाहनों की संख्या पूछी गई तो उन्होने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर लें |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com