भोपाल : 24/08/2024 : भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) की राजस्व शाखा में खासतौर पर लीज नवीनीकरण, नामांतरण, एनओसी आदि के 300 से अधिक काम पिछले 6 महीने से अटके पड़े हैं | लोग इन कामों के लिए यहां चक्कर काटते रहते हैं | इसी काम के लिए आए एक व्यक्ति से बीडीए का बाबू तारकचंद दास ने रत्नगिरी प्रोजेक्ट स्थित मकान में रहने वाले एक व्यक्ति से लीज रिन्यू करने के नाम पर 3 लाख रु. मांगे थे | काफी जद्दोजहद के बाद पहली किस्त के 40 हज़ार रु. उसने शुक्रवार को लिए थे | रिश्वत के तौर पर ली गई यह राशि तारकचंद ने स्टाफ के सामने ही अपनी टेबल की दराज में रखवा दी, इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया | तारकचंद ने दफ्तर के सामने ही पत्नी मंदिरा दास के नाम से दुकान ले रखी है, रजिस्ट्री के सर्विस प्रोवाइडर का लायसेंस भी है | बीडीए से प्रॉपर्टी खरीदने वालों पर दास का दबाव रहता है कि रजिस्ट्री यहीं से कराएं | इस मामले में भी लोकायुक्त द्वारा जांच की जा रही है |
|