ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
थाने की जमीन पर हुए कब्जे को छुड़ाने के लिए 10 साल से राजस्व अफसरों के चक्कर काट रही पुलिस को नहीं मिली राहत |

शिवपुरी : 24/08/2024 :  पुलिस अपने थाने की जमीन पर हुए कब्जे को छुड़ाने के लिए पिछले 10 साल से राजस्व अधिकारियों के चककार काट रही है, लेकिन पुलिस की कोई सुनवाई नहीं होती वह हर बार खाली हाथ लौट जाती है | दरअसल, जिले के पिछोर ब्लॉक में भौंती थाना के नाम से भूमि आवंटित है, जिस पर थाना भवन और जवानों के आवास बने हैं | पुलिस को मिली हुई इस जमीन से 2009 में तत्कालीन पिछोर तहसीलदार रघुराज सिंह तोमर ने नियमविरुद्ध ढंग से भौंती में रहने वाले रमेश सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह को 10 फीट का रास्ता दे दिया था | इसे बाद में अपर आयुक्त ग्वालियर ने गलत मानते हुए निरस्त भी कर दिया, लेकिन इसी एक आदेश के कारण पुलिस अब अपने थाना परिसर की बाउंड्रीवॉल का निर्माण नहीं कर पा रही है | जिस रमेश सिंह पर थाने की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है, उनका कहना है कि तहसीलदार ने रास्ता दिया था | इसके बाद पुलिस ने एसडीएम के यहां अपील की, वहाँ भी तहसीलदार का आदेश सही माना गया | इसके बाद पुलिस ने अपर आयुक्त के यहां अपील की और अपने प्रभाव का उपयोग कर फैसला अपने पक्ष में करा लिया | इधर, तत्कालीन तहसीलदार रघुराज सिंह तोमर का कहना है कि 15 साल पुराना मामला है इसलिए याद नहीं है |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com