रीवा : 24/08/2024 : बीईओ कार्यालय के लेखापाल दयाशंकर अवस्थी पर आरोप है कि उसने वीरेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति का 5 लाख 71 हज़ार रु. का एक बिल अटका रखा था, जिसके लिए लेखापाल ने अर्जित अवकाश नगदीकरण के बिल ट्रेजरी में लगाने के बदले में डेढ़ लाख रु. रिश्वत की मांग की थी | वीरेंद्र ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी, शिकायत मिलने पर जांच कराई गई, शिकायत सही पाए जाने पर प्रकरण कायम कर टीम गठित की गई और कार्यवाही के लिए पहुंची टीम ने पहली किश्त के रूप में 50 हज़ार रु. लेते हुए आरोपी को ट्रैप कर लिया | वीरेंद्र आरोपी लेखापाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने टीन शेड के नीचे पार्किंग में 50 हज़ार रु. बतौर रिश्वत दे रहे थे तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |
|