भोपाल : 26/08/2024 : किसानों ने बताया कि अभी पिछले साल की उपज बाज़ारों में आ रही है | और 15 सितंबर के बाद से ही नई उपज आएगी, अभी बाज़ारों में औसत रूप से 3800 रु. प्रति क्विंटल है | बारिश से भीगी उपज आने पर दाम और भी कम हो सकते हैं, बीते सालों में नर्मदापुरम और आसपास के जिलों के किसान धान पर तो मालवा के किसान कपास जैसी फसलों पर शिफ्ट हो चुके हैं | कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष केदार सिरोही ने कहा कि प्रति एकड़ 20 से 22 हज़ार रु. आती है, जबकि अभी के मूल्य पर 18 हज़ार से 19 हज़ार ही आय हो रही है | अभी 12 साल पुराने दाम मिल रहे हैं | आयात शुल्क घटाने से सोयाबीन के दाम गिरे हैं, गिरते दामों के कारण किसान इसकी खेती छोड़ रहे हैं | मालवा, निमाड़, नर्मदापुरम जैसे संभागों में सोयाबीन के गिरते दामों पर किसान आक्रोशित हैं, कई जिलों में विरोध और सरकार को ज्ञापन देने का सिलसिला जारी है |
|