ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस देरी से मिल रही, समय पर इलाज न मिलने से लोग गवा रहे जान |

भोपाल : 26/08/2024 : सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों के लिए मप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा समय पर नहीं मिल रही है, इमरजेंसी की स्थिति में मदद के लिए फोन करने वालों को एंबुलेंस चालकों की ओर से 45 मिनट से अधिक समय इंतज़ार के लिए कहा जा रहा है | बीते मंगलवार रात 10:15 बजे आनंद नगर की ओर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया | मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर जैसे-तैसे सड़क के किनारे लिटा दिया, और 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन फोन पर जवाब मिला कि मौके पर एक घंटे बाद ही एंबुलेंस पहुँच पाएगी | फोन पर यह भी बताया गया कि एंबुलेंस न्यू मार्केट स्थित काटजू अस्पताल से आएगी, इसलिए समय लगेगा | इसी तरह के हालात इमरजेंसी में मदद मांगने वाले अन्य लोगों के साथ भी रोज बन रहे हैं | यह हाल तब है जब प्रदेश सरकार महज 18 मिनट में एंबुलेंस पहुंचाने का दावा कर रही है, इतना ही नहीं विभागीय अफसर तो एंबुलेंस में माइनर ऑपरेशन तक किए जाने की व्यवस्था होना बता रहे हैं, लेकिन हालात तो ये हैं, कि एंबुलेंस यदि समय पर नहीं पहुंचेगी तो माइनर ऑपरेशन तो छोड़िए मरीज को समय पर इलाज भी नहीं मिल पाएगा जिससे घायल व्यक्ति की जान भी जा सकती है | इसी तरह के हालात शहरभर में रोजाना देखे जा रहे हैं, इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर बेखबर बने हुए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com