ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
71 पंचायतों में विकास कार्य अटके पड़े होने से जनपद पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में, कमीशनखोरी का भी आरोप |

भोपाल : 27/08/2024 :( नुजहत सुल्तान) वल्लभ भवन से महज 35 किमी दूर औबेदुल्लागंज मुख्यालय क्षेत्र की 71 पंचायतों में 80 दिन से काम पूरी तरह रुका हुआ है | गंभीर मसला यह है कि राजधानी में बैठे विभाग के अफसरों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है | हालात यह है कि बीती 5 जून से जनपद पंचायत के सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य, ग्राम रोजगार सहायक अनवरत सामूहिक धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं | दरअसल आम लोगों से जुड़े ब्लॉक के करीब 30 हज़ार आवेदन और 71 पंचायतों में करीब 200 से अधिक विकास कार्य अटके पड़े हैं जिसका कारण जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ युक्ति शर्मा के व्यवहार और कार्यप्रणाली को बता रही है | हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने तो सीईओ पर हर काम में कमीशन लेने का आरोप भी लगाया है | हालांकि सीईओ युक्ति शर्मा ने इस मामले में कोई जवाब देने से इंकार कर दिया है | कर्मचारियों का आरोप है कि सीईओ ने बीती 24 अगस्त को एक कलेक्टर के नाम पत्र भेजा है, इसमें लिखा है कि जनपद पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक हड़ताल छोड़कर वापस अपने काम पर लौट गए हैं | इससे नाराज हड़ताली कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा है कि पत्र में फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए हैं | सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र परमार का कहना है कि हड़ताल खत्म का झूठा पत्र कलेक्टर को भेजने के विरोध में हम सभी ने अपने-अपने शपथ पत्र पेश किए हैं | साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि इसी तरह के षड्यंत्रकारी कामों के कारण हमें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा | हमारी हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सीईओ को यहां से हटाया नहीं जाता | जनपद उपाध्यक्ष साधना सरदार सिंह बरकरे ने सीईओ पर कार्यवाही की मांग की है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com