भोपाल : 31/08/2024 : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी प्रदेशभर में राजस्व के लंबित मामलों का निपटारा नहीं हो पाया है, लंबित मामलों के निपटारे के लिए महा अभियान शुरू किया गया | भोपाल में पटवारी, आरआई और तहसीलदारों के इस काम को गंभीरता से नहीं लेने पर कलेक्टर से लेकर कमिश्नर तक नाराजगी जता चुके हैं | यहाँ तक कि कोलार की पटवारी प्रीति गुप्ता को निलंबित भी कर दिया गया 50 से अधिक पटवारियों को नोटिस दिए गए बावजूद इसके लंबित मामलों की स्थिति जस की तस है | नक्शा और ई-केवाईसी के मामले मिलाकर 90 फीसदी मामले अभी भी लंबित हैं | बैरसिया में दोनों 60% मामले लंबित चल रहे हैं | इसका असर ये हुआ कि भोपाल 28वें पायदान पर है, अभी की स्थिति में भोपाल में नक्शा के 1.62 लाख और ई-केवाईसी के 2.48 लाख मामले लंबित हैं |
|