भोपाल : 06/09/2024 : बैरसिया तहसील के नीमखेड़ी गांव में सड़क किनारे लगा बिजली का ट्रांसफार्मर बीते एक महीने से बारिश के पानी में डूबा हुआ है ट्रांसफार्मर के आसपास जमा बारिश का पानी और नीचे लटकते उसके तारों से ग्रामीणों और मवेशियों को खतरा बना हुआ है | कई तार पानी के अंदर हैं, लेकिन बिजली कंपनी के अफसरों की इस लापरवाही के चलते इसी तरह के हालात यहाँ बारिश के दौरान हर साल बनते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसके स्थायी समाधान की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं | ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से नीचे तक लटकते बिजली के तारों की समस्या सालों से बनी हुई है, जिसे लेकर कई बार बिजली कंपनी के अफसरों को बताया गया है इतना ही नहीं यहाँ तो गांव के पहुँच मार्ग पर काफी नीचे तक बिजली की मेन लाइन भी लटक रही है, जिसे कोई भी हाथों से पकड़ सकता है | जिम्मेदार अफसर उन्हें भी ऊंचा नहीं करवा रहे हैं, इधर बिजली कंपनी के डीजीएम पंकज यादव का कहना है कि इसे वे टीम भेजकर चैक कराएंगे | हालांकि उनका ये भी कहना था कि कई इलाकों में सड़कों के निर्माण के कारण यह स्थिति बन रही है, ऐसे में नीचे हो चुके बिजली उपकरणों सहित मेन लाइन के तारों को ऊंचा कराने की ज़िम्मेदारी सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी की ही बनती है | पंचायत के उप सरपंच प्रदीप गौर का कहना है कि इस संबंध में कई बार अफसरों को अवगत कराया गया है, लेकिन इन्हें कोई हादसे का इंतज़ार है इसी कारण लंबे समय से शिकायत के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इन बेपरवाह अफसरों की अनदेखी का खामियाजा फिर किसी बेगुनाह की जान देकर भुगतना पड़ेगा |
|