भोपाल : 07/09/2024 : सैम कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने गंदगी के बीच बन रहे खाने में कीड़े नजर आने पर वीडियो बनाकर खाद्द सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजे थे | इसके बाद शुक्रवार को टीम सैम कॉलेज के हॉस्टल पहुंची तो मैस में साबूदाने की खिचड़ी में कीड़े नजर आए, किचन में कॉकरोच और अन्य कीड़े मिलने और फूड लायसेंस नहीं लेने पर मैस के किचन को सील कर दिया गया | गौरतलब है कि हॉस्टल में 70 से अधिक छात्र रहते हैं, मुख्य खाद्द सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि मौके पर जब टीम पहुंची, तो वहां छत से पानी रिस रहा था, खाना बनाने का काम भी किसी बाहरी व्यक्ति को सौंपा गया था | टीम को बर्तनों के धोने की जगह पर मवेशी मिले जो बर्तनों को चाट रहे थे | इसी आधार पर किचन को सील कर केस दर्ज कर लिया गया है | मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी |
|