भोपाल : 07/09/2024 : राज्य बीमा अस्पताल में आने वाले 20 लाख से अधिक मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है, यहां पैथोलॉजी की सभी जांचे एक साल से बंद हैं, एक्सरे सोनोग्राफी की सुविधा भी मरीजों को नहीं मिल रही है | मरीजों को 13 महीने पहले तक जैसे तैसे इलाज तो मिल ही रहा था, लेकिन अस्पताल ईएसआई कॉर्पोरेशन के अधीन होने के बाद से यहां की व्यवस्थाएं पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं | हालात यह है कि डॉग बाइट के मामलों में मरीजों को रेबीज के इंजेक्शन भी नहीं लग पाते | इसी को लेकर मरीजों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें दर्ज कराई गईं | वहां से भी कोई मदद नहीं मिल रही है | बीमा अस्पताल में आने वाले मरीजों को लंबे समय से हो रही परेशानियों को देखते हुए उनके जिम्मेदार अफसरों से बात की गई तो कोई भी इस मामले में कोई जवाब नहीं दे रहा है | बीमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौधरी ने बार-बार संपर्क करने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, 20 दिन के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाने वाले मेडिकल कमिश्नर डॉ. कमलेश हरीश से उनके ऑफिस के नंबर पर संपर्क किया लेकिन उनके छुट्टी पर होने की जानकारी मिली | अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का आलम यह है कि अब तो मरीजों की शिकायतें सुनना ही बंद कर दिया है ऐसे में मरीजों की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं |
|