भोपाल : 14/09/2024 :( नुजहत सुल्तान ) बदलते मौसम का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव छोड़ रहा है कभी कम तो कभी अधिक बारिश के कारण ठंडा गर्म मौसम लोगों में कई तरह की बीमारियों को उत्पन्न कर रहा है | शहर के सरकारी अस्पतालों में वायरल फीवर, डेंगू, डायरिया जैसी बीमारियों को लेकर अधिक संख्या में लोग पहुँच रहे हैं | इसके साथ ही टाइफाइड, पीलिया आदि के मरीज भी बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुँच रहे हैं | वायरल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ी है | बच्चों में डायरिया, फीवर सहित सांस संबंधी समस्याओं को लेकर उनके परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं | शरीर पर दाने, चकतते जैसे रोग भी बढ़ रहे हैं | मौसमी बीमारियों के कारण सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बल्कि आईपीडी में भी मरीजों की उपस्थिती बढ़ने से 80% बेड फुल हैं | हालांकि यह स्थिति सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं में है | मौसमी बीमारियों के मामले तो बढ़ ही रहे हैं लेकिन अस्पतालों में बेड उपलब्ध न होने जैसी कोई समस्या नहीं है | हमीदिया अस्पताल में 1820 बेड की क्षमता है पिछले पांच दिनों में यहां ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है | गांधी मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश टिक्कस ने बताया कि ओपीडी में 50% बच्चे हाईग्रेड फीवर के कारण आ रहे हैं | कई बच्चों को भर्ती करने की नौबत आ रही है 5% में डेंगू पॉज़िटिव पाया गया है | सीएमएच ओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ये समय मच्छरों के प्रजनन का होता है | ये डेंगू, मलेरिया का कारण बनते हैं | मौसम में बदलाव में खाद्द पदार्थ जल्दी खराब हो जाते हैं | हवा में नमी और प्रदूषण बढ़ जाता है, जिससे अस्थमा और एलर्जी जैसी बीमारियां उत्पन्न होती हैं |
|