ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
जमीन घोटाले मामले में तहसीलदार सहित 7 लोगों पर केस दर्ज, 52 विभागों के काम हुए बंद |

जबलपुर : 20/09/2024 :  तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने 8 अगस्त 2023 को एक वसीयत नामांतरण का आदेश दिया था, जिसे एसडीएम ने 9 सितंबर को निरस्त कर दिया था | उसके बाद तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर फर्जी वसीयत के आधार पर जमीन हड़पने का षड्यंत्र रचा | शिवचरण पांडे के पिता की मृत्यु के बाद उनका नाम खसरे में दर्ज था, लेकिन तहसीलदार और पटवारी ने उनका नाम हटाकर गलत तरीके से जमीन अपने नाम करवाने की कोशिश की | शिवचरण पांडे की शिकायत पर 12 सितंबर को बिना किसी विभागीय अनुमति के एफआईआर दर्ज कर तहसीलदार की गिरफ्तारी की गई उन्होने तहसीलदार को न्यायिक संरक्षण की मांग की | जांच की गई तो तहसीलदार सहित 7 लोगों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर सात लोगों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का केस दर्ज होने पर प्रदेशभर के तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए | इससे 52 विभागों के काम प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें राजस्व के नामांतरण, बंटवारा, ईडब्ल्यूएस, प्रमाण पत्र और नक्शा तरमीम जैसे अहम काम शामिल हैं | हड़ताल में प्रदेशभर के 1400 से अधिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसएलआर शामिल हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com