ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
13 साल में 10 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन पर भाजपाइयों का कब्जा | अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के नाम पर हो रही खानापूर्ति |

भोपाल : 23/09/2024 : गोविंदपुरा इलाक़े का सतनामी नगर में एक एकड़ की सरकारी जमीन पर भाजपा नेताओं सहित अन्य भूमाफियाओं ने  कब्जा कर 30 से अधिक दुकानें बनवा रखी हैं | जिन्हें बेचकर ये लोग बीते पांच साल में 30 लाख रु. की कमाई भी कर चुके हैं | इतना ही नहीं इसी सरकारी जमीन पर बनी दुकानों के माध्यम से हर महीने एक लाख रु. तक की वसूली की जा रही है | शिकायतकर्ता मंजू उपासनी का कहना है कि मैं 2019 से लगातार इस मामले की शिकायत कर रही हूं, लेकिन अफसर कोई कार्यवाही नहीं करते | हर स्तर से उनकी शिकायत को सही मानते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए, लेकिन कार्यवाही के नाम पर आज तक कुछ नहीं हो सका | मंजू का आरोप है कि जिला प्रशासन के अफसरों की कब्जा करने वाले भाजपा नेताओं से सांठगांठ है इसी कारण आदेश देकर वह शांत बैठ जाते हैं | जबकि मौके पर तो अवैध कब्जों सहित सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त और व्यावसायिक गतिविधियों के माध्यम से अवैध वसूली लगातार जारी है | इस संबंध में जब भाजपा नेताओं से संपर्क किया गया तो इनमें सबसे पहला नाम भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री दलजीत सिंह का सामने आया | दलजीत सिंह का कहना है कि यहां सभी दुकानें 2000 से बनी हुई हैं | इसमें उनकी सिर्फ एक ही दुकान है जिसका उनके पास पट्टा भी है | उनका कहना था कि तहसील कोर्ट से बेदखली के आदेश पर वे हाईकोर्ट चले गए थे, जहां से वे स्टे ले आए हैं, लेकिन जब उनसे स्टे मांगा गया तो उन्होने देने से मना कर दिया | दलजीत का कहना था कि शिकायतकर्ता मंजू ने भी तो यहां कब्जा करके दुकानें बना रखीं हैं | सरकारी जमीन पर कब्जा करके दुकानें बनाने वाले दूसरे भाजपा नेता पूर्व पार्षद के बेटे संतोष ग्वाला का नाम शामिल है | वर्तमान में संतोष आनंद नगर भाजपा मंडल में मंत्री हैं, संतोष का कहना है कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है | उनके पास तो 1984 का पट्टा मौजूद है, जिस जमीन पर दुकानें बनी हैं, वह तो दादा-परदादा के जमाने से उनके पास हैं | संतोष के अलावा उनके चाचा और भांजे की भी यहां दुकानें बनी हुई हैं | इस संबंध में गोविंदपुरा एसडीएम का तर्क है कि सतनाम  नगर इलाक़े में सरकारी जमीन पर कब्जे करके व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं, तो ऐसे निर्माणों को हटाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करेंगे | हम इस मामले की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त एक्शन लेंगे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com