ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
विभागीय अफसरों की मेहरबानी के चलते कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में लाखों रु. की हेराफेरी करने वाली वार्डन पर कार्यवाही करने के बजाए सीएम राइज़ में शिक्षिका की ज़िम्मेदारी सौंपी |

भोपाल : 24/09/2024 : बैरसिया के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में वार्डन द्वारा लाखों रु. का मनमाने तरीके से भुगतान करने का मामला उजागर हुआ है | छात्रावास की वार्डन पूजा दुबे ने छात्रावास में सुविधा के नाम पर लाखों रुपए की राशि का भुगतान कर दिया जबकि परियोजना समन्वयक  ओमप्रकाश शर्मा ने 6 अगस्त 2024 को आदेश जारी किया था कि पुरानी 'डीजीगोव' आईडी से किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाए आदेश में साफ लिखा था की जब तक नए लेखापाल की मेकर आईडी नहीं बन जाती तब तक कोई भुगतान नहीं किए जाने चाहिए | बावजूद इसके वार्डन पूजा ने उक्त आदेश को दरकिनार कर 5 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक लगातार एक माह फर्जी तरीके से छात्रावास में सुविधाओं के नाम पर पुरानी 'डीजीगोव' आईडी का उपयोग कर 7.69 लाख रु. का भुगतान कर दिया | इस मनमाने भुगतान का खुलासा तब हुआ जब नए लेखापाल की नियुक्ति हुई, वार्डन पूजा उनसे भी कुछ अन्य भुगतान करने के लिए दबाव बना रही थीं, इस पर लेखापाल ने इंकार कर दिया | और पूर्व में हो चुके भुगतान की जांच करवाई तो पता चला कि छात्रावास में तो अलग-अलग तरह की आवश्यकताओं के नाम पर राशि निकाली गई है इसी को लेकर जिला शिक्षा केंद्र में जिला परियोजना समन्वयक के पास इसकी शिकायत भी की गई | लेकिन विभागीय अफसरों की मेहरबानी के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि इन्हें सीएम राइज़ स्कूल में शिक्षिका का पद सौंप दिया गया | इस संबंध में जब (डीपीसी) ओमप्रकाश शर्मा से बात की गई तो वो इस मामले में पूरी तरह अंजान नजर आए | उनका कहना है कि वार्डन द्वारा मनमाने तरीके से भुगतान किए जाने के संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है | हालांकि वे इसकी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं | वार्डन पूजा की सीएम राइज़ स्कूल में दोबारा पदस्थापना को लेकर उनका कहना है कि जल्द ही वार्डन को भी बदल दिया जाएगा इसकी प्रक्रिया चल रही है | इधर, पूजा दुबे का कहना है कि मैंने किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया, अगस्त के सभी भुगतान अकाउंटेंट देवेंद्र ने किए हैं | पूजा का कहना है कि अगस्त में हुए भुगतान पेंडिंग थे |  मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें की जा रही हैं | वहीं जब देवेन्द्र की जानकारी निकाली तो इस नाम का कोई अकाउंटेंट जिला शिक्षा केंद्र में नहीं मिला |    

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com