ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
स्कूल में 3 साल की मासूम से ज्यादती के मामले में एसआईटी ने जब्त किए स्कूल से 30 दिन के फुटेज, स्कूल पर लापरवाही के आरोप |

भोपाल : 25/09/2024 : स्कूल में 3 साल की मासूम से ज्यादती करने वाला आईटी एक्सपर्ट टीचर आरोपी कासिम रेहान ने पुलिस रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए | आरोपी की निशानदेही पर एसआईटी उसके घर पहुंची थी यहां से उसके कपड़े जब्त किए हैं | पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, आरोपी ने वॉशरूम के पास वारदात अंजाम देने की बात कही है | इस पूरे मामले में एसआईटी ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानी है | उधर एसडीएम अर्चना शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी स्कूल प्रबंधन से पूछताछ करेगी | कमेटी ने सोमवार को जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी थी, जिसे कलेक्टर ने यह कहते हुए लौटा दिया था कि स्कूल प्रबंधन का पक्ष भी पता किया जाए | एसआईटी भी अब इस मामले में फूंक फूंककर कदम रख रही है, यही कारण है कि स्कूल से जब्त सीसीटीवी फुटेज की फॉरेंसिक जांच की तैयारी है | फुटेज सही हैं, या उनसे कोई छेड़छाड़ की गई है इस लिहाज से फॉरेंसिक रिपोर्ट काफी अहम होने वाली है | एसआईटी ने स्कूल से 30 दिन के फुटेज जब्त किए हैं, एसआईटी ने कोर्ट को बताया कि उसकी डीवीआर भी जब्त कर ली गई है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com