ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
निगमकर्मियों ने शहर में अमानक पॉलिथीन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 302 दुकानदारों से 3 लाख से अधिक जुर्माना वसूला |

भोपाल : 25/09/2024 : शहर में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, इसी के तहत बड़े स्तर पर अमानक पॉलिथीन के खिलाफ नगर-निगम के मैदानी अमले ने अभियान चलाया | इसमें शहर के अलग-अलग इलाकों में अमानक पॉलिथीन बेचने वालों के साथ ही उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई | अमले ने अमानक पॉलिथीन मामले में 1145 चालान काटे | बड़ी दुकानों से लेकर किराना और फल सब्जी बेचने वालों पर भी कार्यवाही हुई | ज़ोन 15 में इंद्रपुरी से आनंद नगर तक कार्यवाही करते हुए टीम ने 302 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की | साथ ही गंदगी फैलाने के मामले में भी 25 से अधिक लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई | ऐसे में एक दिन में कुल 1170 चालान काटे गए | इस कार्यवाही के दौरान 3 लाख 73 हज़ार 150 रु. बतौर जुर्माना वसूला गया | यह पहली बार है जब अमानक पॉलिथीन की बिक्री करने और उपयोग करने वालों पर एक दिन में इतनी बड़ी कार्यवाही की गई है | कार्यवाही के चलते दिनभर में 450 किलो अमानक पॉलिथीन और पॉलिथीन से बने उत्पाद जब्त किए गए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com