भोपाल : 25/09/2024 : शहर में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, इसी के तहत बड़े स्तर पर अमानक पॉलिथीन के खिलाफ नगर-निगम के मैदानी अमले ने अभियान चलाया | इसमें शहर के अलग-अलग इलाकों में अमानक पॉलिथीन बेचने वालों के साथ ही उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई | अमले ने अमानक पॉलिथीन मामले में 1145 चालान काटे | बड़ी दुकानों से लेकर किराना और फल सब्जी बेचने वालों पर भी कार्यवाही हुई | ज़ोन 15 में इंद्रपुरी से आनंद नगर तक कार्यवाही करते हुए टीम ने 302 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की | साथ ही गंदगी फैलाने के मामले में भी 25 से अधिक लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई | ऐसे में एक दिन में कुल 1170 चालान काटे गए | इस कार्यवाही के दौरान 3 लाख 73 हज़ार 150 रु. बतौर जुर्माना वसूला गया | यह पहली बार है जब अमानक पॉलिथीन की बिक्री करने और उपयोग करने वालों पर एक दिन में इतनी बड़ी कार्यवाही की गई है | कार्यवाही के चलते दिनभर में 450 किलो अमानक पॉलिथीन और पॉलिथीन से बने उत्पाद जब्त किए गए हैं |
|