भोपाल : 12/10/2024 : कोहेफिज़ा पुलिस को अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को एक एम्बेसडर कार को रोका और तलाशी ली तो उसकी डिग्गी से 1.5 क्विंटल पनीर बरामद हुआ | पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह पनीर सीहोर से भोपाल के रास्ते अशोक नगर ले जाया जा रहा था | अवैध परिवहन होना पाए जाने पर खाद्द सुरक्षा प्रशासन को सूचित किया गया | खाद्द विभाग ने उसे कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया, मिलावट के मद्देनजर पनीर के दो सैंपल भी लिए गए हैं |
|