ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में, 3 करोड़ का बजट मिलने के बावजूद जिम्मेदार अफसर खिलाड़ियों को प्रतियोगिताएं शुरू होने के बाद भी किट उपलब्ध कराने में असमर्थ |

भोपाल : 15/10/2024 : गौरतलब है कि जिला संभाग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से पहले प्रदेशभर के 25 हज़ार खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग की ओर से किट उपलब्ध कराई जानी थी, जो प्रतियोगिताएं शुरू होने के बाद भी नहीं मिल पाई है | विभागीय स्तर से इसके लिए 3 करोड़ रु. का बजट भी मिला, लेकिन अधिकारियों ने समय पर टेंडर नहीं भरे | स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी की किट का बजट जिला एवं संभाग स्तर पर 750 रु. तय किया गया जिससे सभी खिलाड़ियों को किट ( जूते, मोजे, टी-शर्ट, निक्कर ) उपलब्ध कराई जानी थी जो टेंडर सितंबर में प्रतियोगिताएं शुरू होने से पहले हो जाने चाहिए थे उन्हें अक्टूबर में निकाला गया है | जिला स्तर की प्रतियोगिताएं अगस्त में आयोजित हो चुकी हैं, लेकिन किट अब तक नहीं मिल पाई है | जबकि संभाग स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं अब भी जारी हैं, सीधे कहे तो 3 करोड़ रु. का बजट मिलने के बाद भी जिम्मेदार अफसर समय रहते खिलाड़ियों को किट नहीं दे पाए हैं ऐसे में अफसरों की कार्यप्रणाली देखकर लगता है कि खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं खत्म होने के बाद ही किट आ पाएगी | इसके लिए सीधे तौर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर जिम्मेदार हैं जो प्रतियोगिताओं के कैलेंडर के हिसाब से समय रहते किट का इंतेजाम नहीं करा पाए | हालांकि अफसरों का कहना है कि उनकी तरफ से समय पर टेंडर किए गए थे, लेकिन पहला टेंडर निरस्त होने के कारण देरी हुई है | अब अफसर प्रतियोगिता स्थल पर ही किट पहुंचाने की बात कह तो रहे हैं लेकिन किट प्रतियोगिता से पहले पहुंचेगी या नहीं इसका जवाब उनके पास नहीं है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com