ब्रेकिंग न्यूज़ देवास : एक बच्चे को डूबने से बचाने के लिए कूदा दूसरा बच्चा, दोनों की मौत |                पिपरिया : एक साल के बेटे को पटरी से 3 फीट दूर छोड़ मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान |                इंदौर : मकान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत |                झाबुआ : वार्डन ने छात्रा को पीटते हुए वीडियो बनाया वायरल होने पर वार्डन सस्पेंड |                जावरा : 75 ग्राम एमडी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार |                भोपाल : श्यामला हिल्स इलाक़े में बाइक फिसलने से युवक की मौत, दोस्त घायल |                भोपाल : ऐशबाग इलाक़े में मोबाइल न देने से नाराज 14 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान |                  
जिम्मेदार अफसरों की सुस्ती के चलते डेढ़ साल बाद भी सड़कों से नहीं हटाए गए कंडम वाहन सड़कों पर लग रहा जाम |

भोपाल : 15/10/2024 : केंद्र द्वारा शहर में मौजूद 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को सड़कों से हटाकर स्क्रैप करने के आदेश जारी किए गए हैं, इसके बाद भी शहर में 35 से 40 साल पुराने कंडम वाहन मौजूद हैं | जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है समस्या गंभीर होने के बाद भी जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और नगर-निगम द्वारा इन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है | नगर-निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा 2017 में किए गए सर्वे के बाद पुराने और नए भोपाल के कई क्षेत्रों में 25 हज़ार से अधिक कंडम वाहन चिन्हित किए गए थे | वर्तमान में इनकी संख्या 28 हज़ार के करीब है इन वाहनों में मुख्य रूप से 30 से 40 साल पुरानी जीप, कार, भटसुअर और ट्रक जैसे वाहन हैं | शहर के कई क्षेत्रों में जगह-जगह खड़े इन वाहनों से सड़कों पर वाहनों के आवागमन में दिक्कत पैदा होती है | पुराने वाहन नए और पुराने भोपाल में दोनों ही जगह हैं, लेकिन पुराने भोपाल में इनकी संख्या अधिक है | दरअसल, पुराने शहर के कई इलाकों में मैकेनिक दूसरे राज्यों से पुराने वाहनों को भोपाल लाकर मॉडिफ़ाइड करवाते हैं, अधिकतर मैकेनिकों के पास जगह न होने के कारण वह वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं इसी के कारण जाम की स्थिति बनती है | बीते साल तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी ऐसे वाहनों को हटाने के लिए नोटिस जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com