भोपाल : 17/10/2024 : आईएसबीटी परिसर में चल रहीं दुकानें और होटल में अमानक खाद्द पदार्थों को बेचा जा रहा था | नगर-निगम की टीम ने सुबह 10 बजे दुकानों की जांच करना शुरू की तो दोपहर 12 बजे तक एक-एक दुकान की जांच की गई | इस दौरान पांच दुकानों पर एक्सपायर चिप्स, नमकीन और कोल्डड्रिंक की बोतलें मिली | यही नहीं बेसन में कीड़े और शक्कर में चीटियों की भरमार मिली | खाने की होटलों में भी गंदगी पाई गई | सड़ी हुई प्याज और बदबूदार आटें से रोटियां बनाई जा रही थीं | नगर-निगम अमले ने गड़बड़ी पकड़कर 800 से अधिक पैकेट और 120 से भी ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें जब्त की गई | निगम अमले ने एक्सपायर्ड आइटम और खानपान की चीजों को दाना पानी स्थित नगर-निगम के कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचाया | यहां सफाई कर्मियों ने खाद्द सामग्री को अलग किया, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों को खाली किया, खाद्द सामग्री को कचरे के साथ आदमपुर खंती भेज दिया गया | जबकि, खाली रेपर और बोतलों को आगे की प्रोसेस के लिए उपयोग में लिया जाएगा | सबसे ज़्यादा गंदगी यहां के शिवम भोजनालय पर मिली, होटल का संचालन करने वाले पर 20 हज़ार रु. जुर्माना लगाया गया जबकि चार अन्य दुकानों पर एक्सपायरी डेट का सामान, सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी पाए जाने पर 8 हज़ार रु. का स्पॉट फाइन लगाया गया |
|