इंदौर : 24/10/2024 : जनपद पंचायत कसरावद के उपयंत्री रोड बनाने वाले ठेकेदार से साढ़े 15 लाख रु. रिश्वत देने की मांग कर रहा था, इस पर ठेकेदार ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी | दरअसल, ओमप्रकाश कसरावद क्षेत्र में कई जगह सड़कों का निर्माण करवा रहा था काम पूरा होने के बाद जनपद के उपयंत्री को काम पूरा होने का प्रमाण पत्र देने के बाद बिलों का भुगतान करना था | इस पर उपयंत्री अड़ गया कि करोड़ों रुपए का भुगतान किया जाना है कम से कम 15 लाख 50 हज़ार रु. कमीशन के रूप में देना होंगे | इससे कम रिश्वत वह लेने के लिए तैयार नहीं था | ओमप्रकाश की शिकायत पर एसपी ने जांच दल भेजा | बुधवार को उपयंत्री राहुल मंडलोई को रिश्वत की पहली किस्त देने के लिए ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार ने बुलाया | नोट की गड्डी जैसे ही रिश्वतखोर उपयंत्री ने हाथ में ली, उसे लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया |
|