भोपाल : 26/10/2024 : मप्र में दीनदयाल रसोई योजना के तहत ग़रीब बेसहारा जरूरतमंद लोगों को मिलने वाली 5 रु. की थाली का फर्जीवाड़ा कर सरकार से करोड़ों रु. हड़प लिए गए | एक मोबाइल नंबर का उपयोग कर कई बार रजिस्ट्रेशन कराया गया रसोई में ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर फर्जी तरीके से दर्ज किए जा रहे हैं जिन्होने यहां एक बार भी खाना नहीं खाया | प्रदेशभर की रसोई केन्द्रों पर सरकारी अनुदान का गलत लाभ उठाने के लिए ऐसा फर्जीवाड़ा किया गया है | इस मामले का खुलासा होने के बाद प्रदेश में संचालित केन्द्रों की जांच के निर्देश दिए गए हैं | भोपाल में संचालित 8 केन्द्रों की जांच का जिम्मा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अफसरों के पास होगा | नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने भोपाल में संचालित सभी रसोई की जांच के लिए कमेटी बना दी है | अगर विभाग का कोई भी अफसर इस मामले में दोषी पाया गया तो इन पर भी कार्यवाही होगी |
|