खंडवा : 26/10/2024 : खरगोन जिले के सनावद में रहने वाले राहुल बिरला ने पुलिस को बताया कि बिरला अपनी फर्म लक्ष्य अकाउंटिंग सोल्यूशन सनावद में जीएसटी रिटर्न और अकाउंटिंग का काम करता है | सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी ने एक मेडिकल फर्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया था | इसे बहाल करने और तीन अन्य फर्मों में पते और मोबाइल नंबर में बदलाव कराने के लिए त्रिपाठी ने 20 हज़ार रु. की मांग रखी | शुक्रवार दोपहर को एसएन कॉलेज – अवस्थी चौराहा रोड पर सीजीएसटी कार्यालय में बिरला ने त्रिपाठी को 20 हज़ार रु. दिए तो लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया | आरोपी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कागजी कार्यवाही के बाद मुचलके पर छोड़ दिया गया |
|